May 13, 2019

एक ही तो आँख है

तेरा चित्र बना रही थी
चित्र बनाते बनाते
कुछ अहसास हुआ
तेरी आखें बनाते बनाते
ये साफ़ हुआ
गुरु की आँख
तेरी ही तो आँख है

एक ही तो आखँ है
गुरु नानक की
ईसा की
एक ही तो आँख है
बुध की
महावीर की
ओशो की
मीरा की
एक ही तो आँख है
सद्गुरु की
और तेरी

जिसने भी है तुझे जाना
वो कहाँ रहा
कहाँ रही उसकी आखें
तू ही तो है
इन आखों में बसा
दिखा रहा रास्ता
अपने तक पहुंचने का

कितने नासमझ है हम
जो दिखाए गए रस्ते पर
ना चल कर
नक़्शे को है जकड़े हुए
कितने नासमझ है हम
जो तेरी एक आँख को
ना है देख सके

देखना तो छोड़ो
हमने तो तुझे सूली पर चढ़ाया
ज़हर पिलाया
जब जब तू आया
हमे रास्ता दिखाने
झूठ के जंजाल से
मुक्त कराने
नींद से जगाने
हमने तेरा इतना किया अपमान
कब है हमने तुझे माफ़ किया

किसी को ना बख्शा हमने
बुध पर थूका
मीरा को पागल ठहराया
मंसूर के हाथ पैर कटवाए
ओशो की निंदा की, गुनहगार ठहराया
बहाउल्लाह को कैद करवाया
कब हमने तुझे नींद से जगाने को
माफ़ किया
कब हमने तुझे बख्शा

कुछ हैं पर
जो हैं देख सके
तेरी एक आँख को
तेरे प्रेम में पागल
तेरे दिखाए गए रस्ते पर चलते
कुछ हैं
ऐसे भी पगले
जिनसे तू छिप ना सका

तेरा चित्र बनाते बनाते
ये अहसास हुआ
तेरी आखें बनाते बनाते
ये साफ़ हुआ
गुरु की आँख
तेरी ही तो आँख है
एक ही तो आँख है
सद्गुरु की
और तेरी

- तनु श्री 

No comments:

Post a Comment

Thanks for your message :)