एक माँ ने मुझे जनम दिया,पाला
और तूने ऐसे अपनाया
जैसे तूने ही हो, जनम दिया
प्यारी माँ
सौभाग्य वाले होते हैं वो बच्चे
जिनकी होती हैं
दो माएँ
प्यारी माँ
तेरा प्रेम भरा विशाल दिल
इस दुनिया के सारे बच्चो को
समाने की शक्ति रखता है
प्यारी माँ
तेरी ममता में कोई मोह नही
बस प्रेम है
प्यारी माँ
तूने इतनी सुंदर आत्मा को जन्मा
और उसे ऐसा शुध, शांत, प्रेम पूर्ण, स्वरूप दिया
तेरा जीवन भर धन्यवाद करूँ तो भी कम है
प्यारी माँ
परमात्मा तुझे अपनी भी माँ बना
प्रेम में समा दे
प्यारी माँ
मैं इस जीवन में
स्वयं में सत्य, प्रेम, परमात्मा को जान
तुझे उसका तोहफा दे पाऊं
तो धन्य हो जाऊं
प्यारी माँ
तेरे प्रेम में, तेरी प्यारी मैं
तू मेरी प्यारी माँ
- तनु श्री
No comments:
Post a Comment
Thanks for your message :)