हर इक पल में
ताकत है कुछ बदल देने की
भीतर से
अंतरतम को
प्रेम से भर देने की
हर इक पल में
ताकत है कुछ बदल देने की
इक इक छोटे छोटे पल को
जीकर देखे
परिवर्तन से भरपूर है
हर इक पल
अंतरतम को आनंद से
भरने दे
प्रेम में हम डूबें
गायें नाचे
हर इक पल में
ताकत है कुछ बदल देने की
इक इक बहते पल को
जाने मत दे
जिए बिना
वापिस फिर नहीं आएगा
ये पल
कभी भी, कैसे भी
हर इक पल में
ताकत है कुछ बदल देने की
भीतर से
अंतरतम को
प्रेम से भर देने की
- तनु श्री
ताकत है कुछ बदल देने की
भीतर से
अंतरतम को
प्रेम से भर देने की
हर इक पल में
ताकत है कुछ बदल देने की
इक इक छोटे छोटे पल को
जीकर देखे
परिवर्तन से भरपूर है
हर इक पल
अंतरतम को आनंद से
भरने दे
प्रेम में हम डूबें
गायें नाचे
हर इक पल में
ताकत है कुछ बदल देने की
इक इक बहते पल को
जाने मत दे
जिए बिना
वापिस फिर नहीं आएगा
ये पल
कभी भी, कैसे भी
हर इक पल में
ताकत है कुछ बदल देने की
भीतर से
अंतरतम को
प्रेम से भर देने की
- तनु श्री
No comments:
Post a Comment
Thanks for your message :)